Saturday 27 December 2014

भोजपुरी सिनेमा के दूसरे दौर के अनछुए पहलू भाग 3

भोजपुरी सिनेमा का दूसरा दौर जितना रोचक है उससे कहीं ज्यादा ज्ञानवर्धक भी है. आज हम चर्चा कर रहे हैं १९८० से १९९० तक भोजपुरी फिल्मों का सफ़र और उनके अनछुए पहलुओं पर.

भोजपुरी फिल्म गंगा किनारे मोरा गाँव का एक गीत इस लिंक में - 


फिल्म धरती मईया (१९८१) राकेश पाण्डेय, पदमा खन्ना, कुणाल सिंह, श्री गोपाल, गौरी खुराना आदि स्टारर निर्माता अशोक चन्द जैन तथा निर्देशक कमर नार्वी थे. संगीतकार थे चित्रगुप्त.

 सन १९८२ में राजश्री प्रोडक्शंन के बैनर तले केशव प्रसाद मिश्र  के उपन्यास 'कोहबर की शर्त' पर आधारित फिल्म 'नदिया के पार' प्रदर्शित गई।  जो  काफी सराही गयी और सफलता के कीर्तिमान भी रचा। फिल्म के लेखक व निर्देशक गोविन्द मुनीस थे। यह  फिल्म सभी तरह के लोगो को पसंद आई। इस फिल्म मुख्य कलाकार सचिन, साधना सिंह, इन्दर ठाकुर, मिताली, सविता बज़ाज़, शीला डेविड, लीला मिश्रा, सोनी राठौड़ थे।
फिल्म बसुरिया बाजे गंगा तीर (१९८३) राकेश पाण्डेय, प्रेमा नारायण, पदमा खन्ना, बृजेश त्रिपाठी तथा भूषण तिवारी. गंगा किनारे मोरा गाँव (१९८३) कुणाल सिंह, गौरी खुराना, निर्माता अशोक चन्द जैन, निर्देशक दिलीप बोस, संगीतकार चित्रगुप्त. यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा की ब्लाक बस्टर फिल्म थी. भोजपुरी को बहुत ऊँचा  मुकाम दिया था. बैरी सावन (१९८४) सुजीत कुमार, रजनी शर्मा, अरुण प्रभात तथा बृजेश त्रिपाठी. निर्माता राजेंद्र प्रसाद मिश्रा, निर्देशक प्रेम सिंह, संगीतकार श्याम सागर थे. इस फिल्म से मशहूर गीतकार समीर को पहला ब्रेक मिला था. उनका एक गीत लिया गया था बाकी के गीत अन्जान ने लिखा था. गौरतलब हो कि संगीतकार चित्रगुप्त के सभी गीतों को अन्जान ने लिखा था.

देखिये इस लिंक में - आज भी सुपर हिट गीत कवने दिशा में लेके चला रे बटोहिया 
http://bhojpurinama.com/video/kaun-disa-mein-song-of-film-nadiya-ke-paar


दूल्हा गंगा पार के (१९८५) कुणाल सिंह, गौरी खुराना. निर्देशक राजकुमार शर्मा, निर्माता, गीतकार व संगीतकार लक्षमण शाहाबादी थे. यह फिल्म  भी बड़ी हिट थी. गंगा की बेटी (१९८५) सुरेन्द्र पाल, टीना घई, बृजेश त्रिपाठी आदि, निर्माता राम उदार झा, निर्देशक के डी सिंह, संगीतकार ओमकार थे. सजनवा बैरी भईले हमार (१९८६) मनोज वर्मा, दीपिका चिकलिया. निर्माता लाला दमानी, निर्देशक दिलीप बोस तथा संगीतकार चित्रगुप्त थे. पिया टूटे न पिरितिया हमार (१९८६) सुजीत कुमार, पदमा खन्ना, कुणाल सिंह, मनोज वर्मा, बंदिनी मिश्रा, बृजेश त्रिपाठी, बीना बाबा आदि, निर्माता राम उदार झा (जवाहर सिनेमा के मालिक) निर्देशक के डी सिंह, गीतकार समीर तथा संगीतकार ओमकार थे.
बिहारी बाबू (१९८७) शत्रुघ्न सिन्हा, कुणाल सिंह. निर्माता पवन कुमार, संगीतकार चित्रगुप्त थे. घर गृहस्थी (१`९८८) राकेश पाण्डेय, सुजीत कुमार, रेखा सहाय, बृजेश त्रिपाठी. निर्माता बाबू भाई, निर्देशक दिलीप बोस तथा संगीतकार चित्रगुप्त थे. इसी साल पिया की प्यारी एवं सेन्हुर का भी प्रदर्शन हुआ था.

भोजपुरी सिनेमा के वीडियो देखने के लिए लॉगिन करें -
www.bhojpurinama.com

No comments:

Post a Comment