दिल्ली विधान सभा चुनाव २०१५ में ऐतिहासिक परिवर्तन : दिल्ली
राज्य सभा चुनाव २०१५ का ७० सीटों पर हुए चुनाव का परिणाम विस्तार से प्रकाशित
किया जा रहा है.
भारतीय
जनता पार्टी (बी जे पी) : भारतीय जनता पार्टी उम्मीद
से बहुत ही कम मात्र ३ सीट पर विजय हासिल हो पायी है. इस चुनाव परिणाम में भाजपा
को २९ सीट का नुकसान हुआ है.
आम
आदमी पार्टी (आप) : आम आदमी पार्टी ने अपनी अलग नीति
पर चलकर उम्मीद से अधिक ६७ सीट पर जीत हासिल किया है. इस चुनाव परिणाम में ३९ सीट
का लाभ हुआ है आम आदमी पार्टी को.
कांग्रेस
पार्टी : कांग्रेस पार्टी को इस चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस
को एक भी सीट ना मिली है. इस चुनाव परिणाम में कांग्रेस को ८ सीट का नुकसान हुआ
है.
No comments:
Post a Comment