इस फिल्म की कामयाबी ने दिनेश लाल यादव ‘‘निरहुआ’’ को सुपर स्टार से जुबली स्टार बना दिया। इस फिल्म के जरिये भोजपुरी सिनेमा में बतौर नायिका आम्रपाली दूबे ने पदार्पण किया और पहली फिल्म से ही सिनेप्रेमियों को अपना दीवाना बना ली हैं। दिनेश लाल यादव ‘‘निरहुआ’’और आम्रपाली की जोड़ी दर्शकों को इतना पसंद आई कि बार - बार इस जोड़ी को सिनेमा के रुपहले परदे पर देखना चाहते हैं।
सुपर डुपर हिट फिल्म निरहुआ हिन्दुस्तानी के बाद पटना से पाकिस्तान फिल्म की अपार सफलता के साथ-साथ इस फिल्म में भी यह रोमांटिक जोड़ी खूब पसंद की गई। इसी कड़ी में अब निरहुआ इंटरटेनमेंट प्रा०लि० व राहुल खान प्रोडक्शनस् के बैनर तले बनी ‘‘निरहुआ रिक्शावाला-2’’ उत्तर प्रदेश और बिहार के कई सिनेमाघरों में शानदार सफलता के साथ ५० दिन पूरे करके १०० दिन की ओर अग्रसर है। यह फिल्म भोजपुरी जगत की सर्वाधिक सफल फिल्म ‘‘निरहुआ रिक्शावाला’’ की सीक्वल है।जिसमें दिनेशलाल यादव ‘‘निरहुआ’’ और पाखी हेगडे़ की जोड़ी ने दर्शकों का खूब प्यार बटोरा था।
भोजपुरी जुबली स्टार दिनेशलाल यादव ‘‘निरहुआ’’और आम्रपाली को रोमांटिक जोड़ी वाली यह फिल्म ईद के पावन त्यौहार पर मुम्बई के सिनेमाघरों में जोर शोर रिलीज़ की जाने वाली है।
No comments:
Post a Comment