इस साल सन 2014 में जोर शोर से प्रदर्शित गायक से नायक बने सुपर स्टार *दिनेश लाल यादव 'निरहुआ'* की बतौर नायक 50वीं भोजपुरी फिल्म - ''निरहुआ हिन्दुस्तानी'' ने सफलता का झण्डा गाड़कर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त मुनाफा कमाया है। इस फिल्म ने पिछले दस पुराना इतिहास फिर से दोहरा दिया है।
देखिये ''निरहुआ हिन्दुस्तानी'' फिल्म का ट्रेलर इस लिंक में -http://www.bhojpurinama.com/video/upcoming-bhojpuri-movie-nirahuaa-hindustani-nirahuaa-s-golden-jubli-film
भोजपुरी सिनेमा का 10 साल पहले का सफर (सन 2004 से 2014 तक) :
भोजपुरी सिनेमा के तीसरे दौर की शुरुआत सन 2001 - 2002 में भोजपुरी सिने जगत के दूसरे सुपर स्टार 'रवि किशन' की पहली भोजपुरी फिल्म - ''सईयाँ हमार'' से हुई। बतौर नायक रवि किशन ने सन 2004 - 2005 तक एक छत्र राज किया। यह सिलसिला निर्माता - निर्देशक मोहनजी प्रसाद ने शुरू किया था जो सन 2004 - 2005 में ब्लॉक बस्टर फिल्म - ''पंडित जी बताईं ना बिआह कब होई'' तक लगातार जारी रहा।
इसी सन में एक और ब्लॉक बस्टर फिल्म - ''ससुरा बड़ा पईसा वाला'' आई, जिसके नायक थे भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार कहे जाने वाले सिनेस्टार - *मनोज तिवारी 'मृदुल'*। सुधाकर पाण्डेय द्वारा निर्मित तथा अजय सिन्हा द्वारा निर्देशित इस फिल्म की सफलता ने गायक से नायक बने "मनोज तिवारी" को रातों रात मेगास्टार बना दिया।
दोनों भोजपुरी फिल्म - ''ससुरा बड़ा पईसा वाला'' और ''पंडित जी बताईं ना बियाह कब होई'' ने जबरदस्त सफलता हासिल करके अन्य क्षेत्रीय भाषीय फिल्म निर्माताओं का ध्यान खींचने में कामयाबी हासिल की।
गौरतलब है कि भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार ''कुणाल सिंह यादव'' हैं जिन्होंने (दो दशक) 20 साल (1980 और 1990 के दशक) तक सिनेप्रेमियों के नयन सितारा बनकर पहले सुपर स्टार का तमगा हासिल किया है। इनकी पहली भोजपुरी फिल्म - ''धरती मईया'' थी।
अब 10 साल बाद गायक से नायक बने सुपर स्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' की बतौर नायक 50वीं फिल्म - निरहुआ हिंदुस्तानी ने सफलता का जबरदस्त झण्डा गाड़ते हुए 10 पुराना इतिहास दोहरा दिया है। यह फिल्म जहां भी प्रदर्शित की जा रही है सभी सिनेमाघरों में दर्शकों की भारी भीड़ इस फिल्म को देख रही है।
आदिशक्ति इंटरटेनमेंटस्, निरहुआ इंटरटेनमेंट प्रा०लि० व राहुल खान प्रोडक्शन्स् की इस फिल्म में दिनेशलाल यादव ‘‘निरहुआ’’, आम्रपाली, गोपाल राय, किरण यादव, अयाज़ खान व संजय पाण्डेय की प्रमुख भूमिका है। निर्माता प्रवेशलाल यादव व राहुल खान की इस फिल्म की अपार सफलता से उत्साहित निरहुआ कहते हैं कि ‘‘निरहुआ हिन्दुस्तानी’’ ने यह साबित कर दिया की अगर अच्छी फिल्म बने तो उसे बड़ी सफलता जरूर मिलती है।नोट : आज के ब्लॉग में हमने संक्षिप्त लेख लिखा है। आप सभी से अनुरोध है कि इस लेख में कोई त्रुटि हो तो उसे बताएं तथा कोई सुझाव देना हो तो कृपया हमारा सहयोग करें।
भोजपुरी सिनेमा से जुड़े वीडियो देखने के लिए लॉगिन कीजिये -
http://www.bhojpurinama.com
No comments:
Post a Comment