Wednesday, 25 March 2015

२३ मार्च : शहीद दिवस

आजाद हिन्दुस्तान में हम आज़ादी से अपने मन मुताबिक स्वच्छंद पंछी की असमान में उड़ सकते हैं. स्वतंत्रता पूर्वक हम अपने फैसले खुद ले सकते हैं. मगर जब हमार देश भारतवर्ष गुलामी की बेड़ियों में जकड़ा हुआ था तब हमारे देश के नागरिक को ब्रिटिश सरकार के अधीन जीवन यापन करना पड़ता था. 

शहीद  गीत देखिये इस लिंक को ओपन करके - http://www.bhojpurinama.com/trendsplay/YUpMs5Ln1xQ/Watan-se-mohabat-23rd-March-1931-Shaheed-avi 

अग्रेजी हुकूमत से देश को आजाद करवाने के लिए हमारे देश के सच्चे सपूतों ने अपने प्राण न्यौछावर करके, सीने पर गोली - बारूद झेलकर, हँसते - मुस्कुराते हुए एवं वन्दे मातरम् और इन्कलाब जिंदाबाद का नारा लगाते हुए फाँसी के फन्दे पर झूलकर आज़ादी का बिगुल बजाया.

अये वतन देश भक्ति गीत देखिये इस लिंक में -
 http://www.bhojpurinama.com/trendsplay/fWJxHviZMgg/Aye-Watan-Full-Song-Shaheed--23Rd-March-1931

२३ मार्च भारतीय इतिहास में महत्त्वपूर्ण स्थान रखता है. इस दिन बहुत ही कम उम्र के तीन अमर शहीदों को फाँसी की सजा देकर सदा सदा के भारत माता के गोद सुलाकर अमर शहीद बना दिया गया था. उन तीन महान देश भक्त भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने क्रूर अंग्रेजी हुकूमत के सामने सीना तानकर हँसते हुए आजाद भारत सपना सजोये हुए फांसी के फन्दे पर झूल गए थे.
देश के सभी अमर वीर शहीदों को शत शत नमन !!

शहीद दिवस और देशभक्ति के वीडियो देखने के लिए लॉगिन कीजिये -
 http://www.bhojpurinama.com/


No comments:

Post a Comment