अब आगे की घटनाक्रम पर हम
प्रकाश डालते हैं। आइये हम जानते हैं कि कितनी महान और चर्चित हस्तियों ने भोजपुरी
सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान दिया और अपना नाम व शोहरत भी कमाया।
बायें से दायें संगीतकार नदीम - श्रवण |
१९७७ सजाई द मांग
हमार सुजीत कुमार, पदमा खन्ना अभिनीत सरजू भाई निर्मित इस फिल्म के संगीतकार नदीम
श्रवण हैं. इसी सन में एक म्यूजिकल हिट भोजपुरी फिल्म आई थी गंगा घाट, जिसके मुख्य
कलाकार सुजीत कुमार और पदमा खन्ना थे. निर्देशन किया था राजपति राही ने. इस फिल्म
के संगीतकार नदीम श्रवण ही थे. १९७९ राजपति राही के निर्देशन में प्रदर्शित माई के लाल फिल्म के संगीतकार नदीम श्रवण थे और
मुख्य भूमिका में सुजीत कुमार और प्रेमा नारायण थे.
यह वह दौर था जब फिल्मों के साथ साथ गाने भी सुपर हिट होते थे. जहाँ नदीम श्रवण के संगीत बेहद पसंद किये जा रहे थे वहीं एक और संगीतकार चित्रगुप्त का भी नाम लोकप्रिय हो गया था.
राकेश पाण्डेय, पदमा
खन्ना अभिनीत फिल्म रूस गईले सईया हमार (१९७९)
निर्माता निर्देशक नज़ीर हुसैन थे और संगीतकार चित्रगुप्त थे.
तीसरे दौर के सुप्रसिद्ध
और सबसे वरिष्ठ अभिनेता बृजेश त्रिपाठी की पहली भोजपुरी फिल्म सईया तोरे कारन का
प्रदर्शन सन (१९७९) में हुआ. राकेश
पाण्डेय, पदमा खन्ना नायक नायिका थे और बृजेश त्रिपाठी ने गाँव का गुण्डा का
किरदार निभाया था. निर्माता धनेश्वर सिंह तथा निर्देशक शर्मा जी थे. संगीत
चित्रगुप्त का था. सन (१९८०) में निर्माता धनेश्वर सिंह तथा निर्देशक शर्मा जी की फिल्म बिटिया भईल सयान प्रदर्शित
हुई जिसके संगीतकार चित्रगुप्त थे और मुख्य भूमिका में राकेश पाण्डेय, पदमा खन्ना,
सुजीत कुमार थे. चनवा के ताके चकोर (१९८०)
के मुख्य कलाकार राकेश पाण्डेय, पदमा खन्ना थे. निर्माता निर्देशक नज़ीर हुसैन और संगीतकार
चित्रगुप्त थे.
सन (१९८१) में धरती मईया का प्रदर्शन हुआ. मुख्य कलाकार कुनाल सिंह, पदमा खन्ना, श्री गोपाल, गौरी खुराना तथा मेहमान भूमिका में राकेश पाण्डेय थे. इस फिल्म के निर्माता अशोक चन्द जैन और निर्माता कमर नार्वी थे. संगीत दिया था चित्रगुप्त ने. इस फिल्म के जरिये भोजपुरी सिनेमा के पहले सुपर स्टार कुनाल सिंह ( यादव ) का आगमन हुआ था, जिन्होंने दो दशक (२० साल तक) अकेले सुपर स्टार का ख़िताब हासिल किया.
बृजेश त्रिपाठी |
सन (१९८१) में धरती मईया का प्रदर्शन हुआ. मुख्य कलाकार कुनाल सिंह, पदमा खन्ना, श्री गोपाल, गौरी खुराना तथा मेहमान भूमिका में राकेश पाण्डेय थे. इस फिल्म के निर्माता अशोक चन्द जैन और निर्माता कमर नार्वी थे. संगीत दिया था चित्रगुप्त ने. इस फिल्म के जरिये भोजपुरी सिनेमा के पहले सुपर स्टार कुनाल सिंह ( यादव ) का आगमन हुआ था, जिन्होंने दो दशक (२० साल तक) अकेले सुपर स्टार का ख़िताब हासिल किया.
भोजपुरी फिल्म धरती मईया का गीत देखिये इस लिंक में -
भोजपुरी सिनेमा के वीडियो देखने के लिए लॉगिन करें -
www.bhojpurinama.com
No comments:
Post a Comment