Friday, 26 June 2015

शुक्रवार 26 जून को तीन भोजपुरी फिल्मों का किया गया है प्रदर्शन

आज शुक्रवार 26 जून को तीन भोजपुरी फिल्मों का किया प्रदर्शन गया है। तीनों  फिल्मों में अलग ही ताजगी है। दर्शकों को अपनी अपनी पसंद की फिल्में कितना आकर्षित करती हैं यह तो देखने वाली बात है। 
बलम रसिया : भोजपुरी फिल्म जगत की बहुचर्चित फिल्म बलम रसिया जून में प्रदर्शित हो रही है।  एक्शन किंग यश मिश्रा और चर्चित अदाकारा परी सिंघानिया की रोमांटिक जोड़ी वाली इस फिल्म का निर्माण प्रतिभा सिंह और दुष्यंत खोना कर रहे हैं जबकि निर्देशन की बागडोर संभाली है शिवम शर्मा ने। डॉ कुमकुम सिंह इस फिल्म की सह निर्मात्री है जबकि लक्ष्मण ( राकेश कुमार ) सहयोगी निर्देशक व किरण शर्मा रचनात्मक प्रमुख हैं जबकि ए बी स्टूडियो सहयोगी निर्माता है। फिल्म में यश व परी सिंघानिया के साथ खलनायक संजय पांडे, बालेश्वर सिंह, सीमा सिंह, आनंद मोहन,  प्रकाश जैस, बिपिन सिंह, राजकिशोर शाही, किरण शर्मा, सुशील सिंह, अनिल पाठक , बबिता, मनीषा, अस्लैन, रविकिशन मिश्र, बॉबी गिल आदि मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का  एक्शन इमोशन और गीत संगीत बलम रसिया का मजबूत पक्ष है।
दिवाना टू : निर्माता निर्देशक रमाकांत प्रसाद की भोजपुरी फिल्म दिवाना टू  एक बेहतरीन फिल्म है। वर्ष 2009 की सबसे बड़ी कामयाब  भोजपुरी फिल्म दिवाना के सिक्वल दिवाना टू का निर्माण आदिशक्ती इंटरटेनमेंट और नवेव्यू मल्टी मिडिया द्वारा प्रस्तुत तथा श्री मति चंद्रावती फिल्म प्रोडक्शन तथा इंदिरा फिल्म इंटरनेशनल के सहयोग से कुमारी माई मूवीज के बैनर तले किया गया  है।
दिवाना टू के  निर्माता रमाकांत प्रसाद, ब्रिजेश जे.सिंह और संजय सिंह राजपूत हैं जबकि निर्देशक हैं खुद रमाकांत प्रसाद। फिल्म के लेखक हैं संतोष मिश्रा। दिवाना टू का संगीत दिया है राजेश रजनीश ने। गीत लिखा है प्यारेलाल कवि जी, रमाकांत प्रसाद ,विनोद व्यास और पवन पांडेय  ने।
इस फिल्म के मुख्य कलाकार ऋषभ कश्यप "गोलुआ", शिखा  मिश्रा,  जैफ खान, पूनम दूबे, सुषमा अधिकारी, एस पी खरैल तथा अयाज़ खान आदि हैं।
बंधन :  एस॰एस॰ क्रियेशन के बैनर तले निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म ‘बंधन’ के  र्निमाता शिवनारायण बी० सिंह हैं।  फिल्म के निर्देशन की कमान प्रेमांशु सिंह हैं। मुख्य भूमिका में सुपरस्टार खेसारीलाल यादव, स्मृति सिन्हा, गीतांजलि, संजय पाण्डेय, अनूप अरोरा, करन पाण्डेय और बृजेश त्रिपाठी हैं। फिल्म के लेखक मनोज कुशवाहा, संगीतकार ओम कुमार झा, गीतकार प्यारेलाल यादव कवि जी, महेश परदेशी, राणा जी हैं। कार्यकारी निर्माता प्रशांत द्विवेदी हैं। आईटम गीत पर सीमा सिंह ने ठुमका लगाया है। 

Thursday, 25 June 2015

एक और नया सितारा का उदय ऋषभ कश्यप "गोलुआ"


भोजपुरी सिनेमा  सुनहरा दौर की चमक दिन व दिन अपनी ऊचाई छूता जा है और समय - समय पर नए अभिनेता - अभिनेत्रियों का आगमन भी हो रहा है।  26 जून 2015 से भोजपुरी फिल्म "दिवाना 2"  प्रदर्शित की जा रही है। इस फिल्म से भोजपुरी सिने जगत को एक और नया सितारा ऋषभ कश्यप "गोलुआ" का पदार्पण हो रहा है। 
निर्माता निर्देशक रमाकांत प्रसाद की भोजपुरी फिल्म दिवाना टू  एक बेहतरीन फिल्म है। वर्ष 2009 की सबसे बड़ी कामयाब  भोजपुरी फिल्म दिवाना के सिक्वल दिवाना टू का निर्माण आदिशक्ती इंटरटेनमेंट और नवेव्यू मल्टी मिडिया द्वारा प्रस्तुत तथा श्री मति चंद्रावती फिल्म प्रोडक्शन तथा इंदिरा फिल्म इंटरनेशनल के सहयोग से कुमारी माई मूवीज के बैनर तले किया गया  है।
दिवाना टू के  निर्माता रमाकांत प्रसाद, ब्रिजेश जे.सिंह और संजय सिंह राजपूत हैं जबकि निर्देशक हैं खुद रमाकांत प्रसाद। फिल्म के लेखक हैं संतोष मिश्रा। दिवाना टू का संगीत दिया है राजेश रजनीश ने। गीत लिखा है प्यारेलाल कवि जी, रमाकांत प्रसाद ,विनोद व्यास और पवन पांडेय  ने।
इस फिल्म के मुख्य कलाकार ऋषभ कश्यप "गोलुआ", शिखा  मिश्रा,  जैफ खान, पूनम दूबे, सुषमा अधिकारी, एस पी खरैल तथा अयाज़ खान आदि हैं।

Sunday, 21 June 2015

जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है फादर्स डे

पिता के  सम्मान में  व्यापक रूप से पूरे विश्व में फादर्स डे पर्व मनाया जाता हैं।  अनेक देशों में इसे जून माह के तीसरे रविवार पितृत्व (फादरहुड), पितृत्व-बंधन तथा समाज में पिताओं के प्रभाव को समारोह पूर्वक मनाया जाता है।   कुछ  देशों में यह पर्व अन्य दिन मनाया जाता है। यह माता के सम्मान हेतु मनाये जाने वाले मदर्स डे (मातृ-दिवस) का पूरक है।
हिंदू परंपरा : हिंदू परंपरा वाले देशों में पश्चिम से प्रेरित 'फादर्स डे' को पित्तरों की मौजूदा हिंदू पूजा के रूप में अगस्त के अंत में या सितम्बर के प्रारंभ में अमावस्या को मनाया जाता है। ऐसा हिंदू बाहुल्य वाले भारत तथा नेपाल में प्रचलित है
जापान : जापान में 'फादर्स डे' जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है और एक सार्वजनिक अवकाश नहीं है।
सेशेल्स : सेशेल्स में 'फादर्स डे' 16 जून को मनाया जाता है और एक सार्वजनिक अवकाश नहीं है।
नेपाल : नेपाल में हिंदू लोग अगस्त के अंत में या सितम्बर के प्रारम्भ में गोकर्ण ऑन्सी ('फादर्स डे') पर पित्तरों की पूजा करते हैंइसे 'बुबाको मुख हेरने दिन ' (पिता के चेहरे की ओर देखना) के रूप में भी जाना जाता हैअमावस्या के दिन लोग काठमांडू  के उपनगर गोकर्ण स्थित गोकर्णेश्वर महादेव के शिव मंदिर जाते हैं नेपाल में पहले से मौजूद हिंदू उत्सव को ध्यान में रखते हुए पश्चिम प्रेरित 'फादर्स डे' की तारीख 23 अगस्त तय कर दी गई है।
न्यूजीलैंड : न्यूजीलैंड में 'फादर्स डे' सितम्बर के पहले रविवार को मनाया जाता है और एक सार्वजनिक अवकाश नहीं है।
फिलिपिंस : फिलीपींस में 'फादर्स डे' को सरकारी अवकाश नहीं होता है, लेकिन इसे व्यापक रूप से जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। 1960 तथा 1970 के दशक में पैदा हुए अधिकांश फिलीपीनवासी 'फादर्स डे' को नहीं मनाते हैं, लेकिन अमेरिकी औपनिवेशिक नीतियों के प्रभाव में होने के कारण यह संभव है कि फिलीपीनवासी इस परंपरा को तथा अन्य अमेरिकी छुट्टियाँ को मनाएं. इंटरनेट का आगमन भी फिलीपीनवासियों को यह छुट्टी मनाने के लिये बढ़ावा देने में मदद करेगा


रोमन कैथोलिक परंपरा : रोमन कैथोलिक परंपरा में पितृ उत्सव 19 मार्च को सेंट जोसेफ दिवस, जिसे आमतौर पर 'सेंट जोसेफ की दावत' कहा जाता है, पर मनाया जाता है। हालांकि कुछ देशों में 'फादर्स डे' एक धर्म निरपेक्ष उत्सव बन गया हैकैथोलिक लोगों के लिए यह आम है कि वे 'फादर्स डे' पर अपने आध्यात्मिक पिता, पादरी का सम्मान करें2010 की शुरुआत के साथ रोमानिया में 'फादर्स डे' मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है और इसे आधिकारिक तौर पर राज्य द्वारा मान्यता प्राप्त है।
सिंगापुर : सिंगापुर में 'फादर्स डे' जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है लेकिन एक सार्वजनिक अवकाश नहीं है।
ताइवान : ताईवान में 'फादर्स डे' सरकारी अवकाश नहीं है, लेकिन व्यापक रूप से साल के आठवें महीने के आठवें दिन 8 अगस्त को मनाया जाता है। मंडारिन चीनी में संख्या 8 का उच्चारण बा  है। यह उच्चारण अक्षर "" "bà" से मिलता है जिसका अर्थ है पापा या पिता. इसलिए ताइवानी लोग 8 अगस्त को आमतौर पर "बाबा दिवस" कहते हैं।
थाईलैंड : थाईलैंड में 'फादर्स डे' राजा के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। वर्तमान राजा भूमिबोल अदुल्यादेज (राम IX) का जन्मदिन 5 दिसम्बर को है। थाई लोग अपने पिता या दादा को भंग फूल (दोक पुत ता रुक सा), जो एक मर्दाना फूल माना जाता है, भेंट कर के उत्सव मनाते हैं।
युनाइटेड किंगडम : ब्रिटेन में 'फादर्स डे' जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है।
संयुक्त राज्य अमेरिका : अमेरिका में 'फादर्स डे' जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। पहली बार यह उत्सव 19 जून 1910 को स्पोकाने, वाशिंगटन में मनाया गया। फेयरमोंट तथा क्रेस्टन में पिताओं का सम्मान करने के लिये अन्य उत्सव आयोजित किये जाते रहे हैं लेकिन इस आधुनिक छुट्टी का जन्म उनसे नहीं हुआ है। आधुनिक 'फादर्स डे' की शुरुआत क्रेस्टन, वाशिंगटन में जन्मी सोनोरा स्मार्ट डोड ने की थी तथा उन्हीं की प्रेरणा से यह स्थापित हुआ। उनके पिता, सिविल युद्ध के सेवानिवृत्त विलियम जैक्सन स्मार्ट ने अकेले स्पोकाने, वाशिंगटन में अपने 6 बच्चों की परवरिश की थी। वह एन्ना जार्विस के 'मदर्स डे' की स्थापना के प्रयासों से प्रेरित हुई थी। हालांकि उन्होंने शुरू में अपने पिता के जन्म दिन 5 जून का सुझाव दिया था, किंतु वह आयोजकों को व्यवस्था करने के लिये पर्याप्त समय नहीं दे सकी इसलिये उत्सव को जून के तीसरे रविवार तक खिसका दिया गया। पहली बार, 'फादर्स डे' 19 जून 1910 को स्पोकाने, वाशिंगटन के स्पोकाने वायएमसीए में मनाया गया।

भोजपुरी सिनेमा के वीडियो देखने के लिए लॉगिन करें -
www.bhojpurinama.com


Tuesday, 16 June 2015

उत्तर प्रदेश में होने लगी है भोजपुरी फिल्मों शूटिंग


भोजपुरी सिनेमा के तीसरे दौर के तेरहवें वर्ष में भोजपुरी सिनेमा में सिनेमा का रूप रेखा बदलता सा नज़र आने लगा है. इस वर्ष प्रदर्शित हुई कुछ फिल्मों ने भोजपुरी समाज और भोजपुरिया गाँव की झलक भी दिखी.
निरहुआ हिन्दुस्तानी : भोजपुरी जुबली स्टार के रूप प्रसिद्ध हुए दिनेश लाल यादव निरहुआ की  होम प्रोडक्शन भोजपुरी फिल्म – निरहुआ हिन्दुस्तानी ने जहाँ गाँव और शहर के संस्कार को दिखाया वहीँ गाँव में भोजपुरी आदर - सत्कार, लोक - लाज, परम्परा – संस्कार तथा खेती - किसानी का भी दर्शन कराया गया. दर्शकों ने इस फिल्म को सिनेमाघरों में भारी संख्या में देखकर सिल्वर जुबली बना दिया. इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से की गयी थी. इस फिल्म के नायक दिनेश लाल यादव निरहुआ और नायिका आम्रपाली दूबे थे. आम्रपाली ने इस फिल्म से भोजपुरी सिनेमा में पदार्पण कर स्टार अभिनेत्री बन गयी हैं. इसी तरह से और भी कई फिल्मों को प्रदर्शन किया गया.
पंडित जी बताईं ना बियाह कब होई २ :  इस साल सबसे ज्यादा चर्चित रही भोजपुरी के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन की होम प्रोडक्शन भोजपुरी फिल्म – पंडित जी बताईं ना बियाह कब होई २ की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के भदोही के विभिन्न रमणीय स्थलों पर की गई थी. फिल्म के नायक रवि किशन थे और नायिका सुप्रसिद्ध बैजू महाराज की नातिन कत्थक नर्तकी शिंजिनी कुलकर्णी थी. शिंजिनी ने भी इस फिल्म से भोजपुरी सिनेमा एंट्री की हैं. साथ ही नया खलनायक पप्पू यादव ने भी इस फिल्म से अपनी फ़िल्मी पारी शुरू की है. यह फिल्म एक साथ पूरे भारत के २०० सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गयी थी.
रक्तभूमि : रवि किशन और मोनालिसा की रोमांटिक जोड़ी वाली भोजपुरी फिल्म रक्तभूमि की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कई मनोरम स्थलों पर की गई है. जिसे ५ जून से मुम्बई और गुजरात के सिनेमाघरों में सफल प्रदर्शन  किया गया. श्रेया सिने विज़न प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन फैसल रियाज ने किया है जिन्होंने एक बेहतरीन कहानी को बेहतर तरीके से पूरी फिल्म में दर्शाया है. फिल्म की निर्मात्री श्रुति महेश्वरी, सह-निर्मात्री पूनम दमानी है. रवि किशन और मोनालिसा के साथ फिल्म में एहसान खान, शशि किरण, उर्वशी सोलंकी, सम्भावना सेठ और सीमा सिंह सभी ने फिल्म में अपने बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन किया है. इस फिल्म से उर्वशी सोलंकी ने भोजपुरी सिने जगत में शानदार पदार्पण किया है और सिनेप्रेमियों के बीच अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही हैं.
( राजाबाबू )
राजाबाबू : दिनेश लाल यादव निरहुआ, मोनालिसा, आम्रपाली तथा संजय पाण्डेय की मुख्य भूमिका वाली फिल्म राजाबाबू की पूरी शूटिंग मथुरा में की गई है. जिसके निर्माता अंजना अखिलेश सिंह हैं तथा निर्देशक मंजुल ठाकुर हैं. यह फिल्म शीघ्र ही प्रदर्शित होने वाली है.

इसके अलावा अब तक कई भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग अधिकतर लखनऊ में की गई है और कुछ फिल्मों की शूटिंग भी जारी भी है.
(शिव रक्षक)
माई के दुलरुआ)
वर्चश्व इन्फ्राटेक प्रा. लि. की भोजपुरी फिल्म माई के दुलरुआ की पूरी शूटिंग लखनऊ में ही की गई है. इस फिल्म से भोजपुरी सिनेमा में बंगाली फिल्मों की दो अभिनेत्री भोजपुरी सिनेमा में आगमन करने वाली हैं. लखनऊ में ही भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह, सुशील सिंह, गुंजन पन्त, तनु श्री की प्रमुख भूमिका वाली भोजपुरी फिल्म नहले पे दहला की शूटिंग पूरी की है. धीरेन्द्र चौबे द्वारा निर्मित की जा रही इस फ़िल्म के निर्देशक अरविन्द चौबे हैं. 
निर्देशक दिनेश यादव के निर्देशक में बन रही भोजपुरी फिल्म शिव रक्षक की शूटिंग लखनऊ में जोर शोर से की जा रही है. जिसके मुख्य कलाकार  रानी चटर्जी, नवोदित कलाकार निशार खान, अयाज  खान, करन पाण्डेय, अनूप जी, सीमा सिंह तथा संजय पाण्डेय हैं.
(दहशत)
उत्तर प्रदेश का आजमगढ़ में भी भोजपुरी फिल्म दहशत की शूटिंग बड़े धूमधाम से की जा रही है. प्रेम इंटरटेनमेंट द्वारा निर्माणाधीन इस फिल्म की शूटिंग बड़े जोर शोर से शुरू की गई है. फ़िल्म के सह निर्माता अजय कुमार हैं. इस फिल्म के लेखक एवं निर्देशक संजय श्रीवास्तव हैं. पटकथा - संवाद राकेश त्रिपाठी ने लिखा है.मुख्य कलाकार सत्येंद्र कुमार सिंह, प्रियंका पंडित, समर सिंह, पायल पाण्डेय, संजय पाण्डेय, राम मिश्रा, बालेश्वर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, संजय वर्मा, संतोष श्रीवास्तव, विक्की बबुआ, साहिल शेख, प्रेरणा सुषमा, मधु मिश्रा, प्रेम बबुआ, प्रिया गोस्वामी, राकेश त्रिपाठी आदि हैं.



भोजपुरी सिनेमा के वीडियो देखने के लिए लॉगिन करें -

Wednesday, 10 June 2015

भोजपुरी सिनेमा की सुपर हिट जोड़ी दिनेश लाल यादव "निरहुआ" और आम्रपाली दूबे

भोजपुरी सिने जगत  में तीसरे दौर के शुरुआत के समय सन २००२ से अब तक भोजपुरी सिनेमा निरंतर उच्च शिखर की ओर बढ़ता जा रहा है. यूँ कहा जा सकता है कि चढ़ता सूरज धीरे धीरे चढ़ता ही जाएगा. भोजपुरी सिनेमा के इस १२ साल (२००२ से २०१४) के सफर में सिने जगत को कई हिट जोड़ियाँ मिली हैं, जिसे सिनेप्रेमियों ने खूब पसंद नहीं किया बल्कि उनके स्टारडम में चार चाँद भी लगाया है.
आज हम चर्चा कर रहे हैं पिछले साल से अब तक की सुपर हिट जोड़ी दिनेश लाल यादव "निरहुआ" और आम्रपाली दूबे की. जो आज की तारीख में सबसे सुन्दर और आकर्षक लगते हैं.
निरहुआ हिन्दुस्तानी : भोजपुरी सिनेमा का १० साल का पुराना इतिहास दोहरा कर २०१४ की सिल्वर जुबली भोजपुरी फिल्म निरहुआ हिन्दुस्तानी ने  भोजपुरी सिनेमा को नया आयाम दिया.  इस फिल्म से जहाँ भोजपुरी सिनेमा को नया आयाम मिला वहीं एक बेहद आकर्षक जोड़ी भी भोजपुरी सिने जगत  को मिली. शहर की मॉडर्न लड़की और गॉँव का सीधा सादा लड़का की प्रेम कहानी की कमेस्ट्री अभी भी सिनेप्रेमियों को याद आते ही गुदगुदाती है.  इस फिल्म निरहुआ हिन्दुस्तानी ने भोजपुरिया बॉक्स ऑफिस को काफी मुनाफा दिया. आदिशक्ति इंटरटेनमेंट्स, निरहुआ इंटरटेनमेंट प्रा. लि. व राहुल  प्रोडक्शन की इस फिल्म का निर्देशन किया था सतीश जैन ने. दिनेश लाल यादव "निरहुआ" और आम्रपाली दूबे  के साथ गोपाल राय, संजय पाण्डेय, किरण यादव, अयाज खान आदि ने प्रमुख भूमिका निभाया था.

पटना से पाकिस्तान : सन २०१५ में दिनेश लाल यादव "निरहुआ" और आम्रपाली दूबे की खूबसूरत जोड़ी ने ब्लॉक बस्टर भोजपुरी फिल्म पटना से पाकिस्तान ने दर्शकों को खूब  मन भाया. होली के अवसर पर प्रदर्शित हुई इस फिल्म  पटना से पाकिस्तान को सभी सिनेमा हाल में फिल्म को शत प्रतिशत से भी अधिक की ओपनिंग मिली. आदि शक्ति इंटरटेनमेंट, अनन्या क्राफ्ट एंड विजन, त्रिमूर्ति इंटरटेनमेंट मिडिया द्वारा निर्मित इस फिल्म के निर्माता अनंजय रघुराज थे जबकि लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा थे.  भोजपुरी की अब तक की सबसे महँगी फिल्म पटना से पाकिस्तान दर्शकों को बहुत  पसंद आई.  फिल्म पटना से पाकिस्तान के मुख्य कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे के साथ काजल राघवानी, सुशील सिंह, मनोज टाइगर , संजय पांडे, राजीव दिनकर, विजय कुमार, अलोक यादव और अशोक समर्थ थे. फिल्म के संगीतकार राजेश रजनीश तथा  गीतकार प्यारेलाल कविजी थे. 


निरहुआ रिक्शावाला २ : पिछले महीने २२ मई से प्रदर्शित की भोजपुरी फिल्म निरहुआ रिक्शावाला २ में भी दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दूबे को जोड़ी की खूब वाहवाही हो रही है. फिल्म को देखने खासकर महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है.  निरहुआ इंटरटेनमेंट प्रा०लि० व राहुल खान प्रोडक्शन्स् प्रस्तुत इस फिल्म का निर्माण प्रवेशलाल यादव व राहुल खान ने किया है वही निर्देशक हैं सतीश जैन। फिल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दूबे  के साथ सत्यप्रकाश, सुशील सिंह, अक्षरा सिंह व किरण यादव की प्रमुख भूमिका है।

इसके अलावा अभी हाल में उत्तर प्रदेश की  धार्मिक स्थली मथुरा में भोजपुरी फ़िल्म राजा बाबू की शूटिंग दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दूबे ने समाप्त की है. इसके अलावा सी पी आई मूवीज के बैनर तले निर्माणाधीन फिल्म निर्माता सुजीत तिवारी की भोजपुरी फिल्म मोकामा जीरो किलोमीटर सहित और भी कई फिल्में  इस रोमांटिक और खूबसूरत जोड़ी की एक साथ देखने को मिलेगी.


भोजपुरी सिनेमा से जुड़े वीडियो देखने के लिए लॉगिन कीजिये - 
http://www.bhojpurinama.com 


Sunday, 7 June 2015

भोजपुरी सिने इतिहास में पहली बार पति – पत्नी आमने सामने बॉक्स ऑफिस पर


शुक्रवार से बिहार में दो भोजपुरी फ़िल्में प्रदर्शित हुई है. एक फिल्म है - हसीना मान जाएगी तथा दूसरी फिल्म है - बिन बजावा सपेरा। 
भोजपुरी फिल्म जगत की एकलौती मुख्य कलाकार दंपत्ति यश मिश्रा और अंजना सिंह शुक्रवार को भोजपुरिया बॉक्स ऑफिस पर आमने सामने दिखी। भोजपुरी फिल्मो के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी पति पत्नी की फिल्मो के बीच मुकाबला हुआ है। 
 हसीना मान जाएगी : शुक्रवार 5 जून को भोजपुरी की हॉट केक कही जाने वाली अभिनेत्री अंजना सिंह की भोजपुरी फिल्म हसीना मान जाएगी रिलीज़ हुई। अचला आदर्श जैन व आदर्श जैन फिल्म्स एंड सन ऑडियो प्रा. लि. प्रस्तुत तथा डब्लू एंड डब्लू फिल्म्स कृत इस फिल्म में अंजना सिंह भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव के अपोजिट है। इस फिल्म के निर्देशक रामेश्वर मिश्रा व निर्माता रवि नंदन कुमार ( डब्लू ) हैं। अंजना सिंह और खेसारीलाल यादव के साथ  अनूप अरोड़ा, रीतु पांडेय, स्वीटी सिंह व अभय राय की प्रमुख भूमिका है।  फिल्म के संगीतकार अविनाश झा घुंघरू  हैं तथा  गीतकार प्यारेलाल यादव, आजाद सिंह हैं। सह निर्माता अजय कुमार, जितेन्द्र कुमार हैं। संकलन नकुल के प्रसाद,  मारधाड़  हीरा यादव तथा नृत्य निर्देशन  एंथोनी का है। 


बिन बजावा सपेरा : इसी शुक्रवार अंजना के पति व भोजपुरी के एक्शन स्टार यश मिश्रा की फिल्म सपेरा रिलीज़ हुई। इस फिल्म में यश एक फारेस्ट ऑफिसर की भूमिका में हैं। इस फिल्म के निर्माता रितेश ठाकुर हैं तथा फिल्म के निर्देशक विष्णु शंकर बेलू हैं। इस फिल्म में भोजपुरिया गायिकी के सिरमौर  व सुपर स्टार पवन सिंह सपेरा की भूमिका में हैं। दीपक शाह प्रस्तुत आकाश इंटर टेन्मेंट के बैनर तले बनी इस भोजपुरी फ़िल्म बिन बाजवा सपेरा की  कहानी लिखी है मनोज कुशवाहा ने। कैमरामैन - महेश वेंकट हैं। संगीत दिया है छोटे बाबा ने तथा गीत लिखा है बिनय बिहारी, आज़ाद सिंह एवं फनिन्दर राव ने। नृत्य निर्देशक कानू मुखर्जी व राम देवगन हैं। मार धार हिरा यादव का है।  यश मिश्रा तथा पवन सिंह के साथ में बृजेश त्रिपाठी, अनूप ऑरोरा, संजीव मिश्रा, प्रकाश जैस, विष्णु शंकर वेलु, नीलम पांडेय, बिकेश सिंह आदि कलाकार हैं।

देखने वाली बात यह है कि भोजपुरिया बॉक्स ऑफिस पर किसका सिक्का चलेगा और किसका जादू करेगा असर। मगर यह तो बात तो  कबीले तारीफ है कि मिश्रा दम्पत्ति ने भोजपुरिया बॉक्स ऑफिस पर कब्ज़ा जमा लिया है। 

भोजपुरी सिनेमा के वीडियो देखने के लिए लॉगिन करें -